CPR training by civil defence bareiilly at government library @Bareillylive 1801202301राजकीय जिला पुस्तकालय में सीपीआर प्रशिक्षण देते उपनियंत्रक राकेश मिश्रा।

सिविल लाइंस प्रभाग ने कराया प्रशिक्षण

BareillyLive. बरेली राजकीय इण्टर कालेज परिसर स्थित राजकीय जिला पुस्तकालय में आज नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लगभग 50 युवाओं को सीपीआर की जानकारी तथा प्रशिक्षण दिया।

नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में श्री मिश्रा ने बताया कि सीपीआर तभी दिया जाता है जब कोई व्यक्ति मूर्छित होकर बोलने की स्थिति में न हो तथा सांस न आ ऱही हो और जबड़े के नीचे स्थित पल्मोनरी वेन में भी स्पंदन न हो रहा हो।सीपीआर देने की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि दोनों निपल के बीच में पसलियों से दो इंच नीचे एक मिनट में सौ बार दोनों हाथों से दबाव डाला जाता है।इस प्रक्रिया को करते समय घुटने के बल सीधा बैठना चाहिए तथा कोहनी भी सीधी रहनी चाहिए। उन्होंने डमी के माध्यम से सीपीआर करके दिखाया तथा विवेक कुमार,विजेन्द्र एवं शुभॉश सहित अन्य लोगों से कराया भी।

सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति को डाक्टर की देखरेख में पहुंचने तक यह प्रक्रिया जारी रखनी चाहिए। तीस बार हाथों से दबाव डालने के बाद दो बार मुंह से स्वॉस भी देते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि कई बार पैंतालीस मिनट तक सीपीआर देकर लोगों को बचाया गयी है।

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने बहुत ही सहजता से प्रशिक्षण देने के लिए उपनियंत्रक राकेश मिश्रा एवं सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर तथा सफल आयोजन के लिए पुस्तकालय अध्यक्ष राम किशोर शाक्य, सहायक श्रीमती श्वेता तथा मुनीश यादव का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण के आयोजन में बृजेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल कुमार शर्मा,पोस्ट वार्डन सुनील यादव,आलोक शंखधर,सेक्टर वार्डन सौरभ दिवाकर,कार्यालय सहायक प्रेमपाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!