BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर (Civil Defense) के वार्डनों ने यातायात माह के तहत गुरुवार को किला चौराहे पर ट्रैफिक कण्ट्रोल में पुलिस का सहयोग किया। साथ ही पम्फलेट बांटकर लोगों को हेल्मेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक भी किया। यहां सिविल लाइन प्रभाग की पोस्ट कटघर और जखीरा के वार्डन मौजूद रहे।
दोहपर तीन से चार बजे के मध्य किला चौराहे पर यातायात बहुत अधिक था। बार-बार रेलवे क्रॉसिंग बंद होने और स्कूलों की छुट्टी का समय होने से ट्रैफिक का दबाव ज्यादा था। इसी बीच सिविल डिफेन्स के वार्डन वहां पहुंचे और यातायात को सुचारु करने में योगदान किया। बता दें कि किला पुल की मरम्मत के लिए चौपुला की ओर से रामपुर रोड जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कर किला चौराहे से ही भेजा जा रहा है।
सिविल डिफेन्स के आईसीओ अनिल शर्मा ने बताया कि शहर में जगह-जगह सड़क और सीवर निर्माण हो रहा है। जगह-जगह सड़कें खुदी हुई हैं। ऐसे में हेल्मेट और सीट बेल्ट का उपयोग और जरूरी हो गया है। आज यहां किला चौराहे पर नागरिक सुरक्षा कोर के स्वयंसेवकों ने लोगों को यातायात को सुगम बनाने को लेकर जागरूक किया है।
यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय ने सिविल डिफेन्स के वार्डनों के प्रयासों की सराहना की। कहा कि इन वार्डनों की सक्रियता से ट्रैफिक सुगमता से गुजारा जा सका। साथ ही वार्डनों ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया वह भी सराहनीय है। बोले- सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग घायल होते हैं, अगर वे हेल्मेट लगायें तो हादसों की गंभीरता कम हो सकेगी।
इस अवसर पर टीएसआई खिलेन्द्र सिंह, किला चौकी प्रभारी मनीष दुबे, आईसीओ जफर इकबाल बेग, पोस्ट वार्डन असद जैदी और आसिया अली, डिप्टी पोस्ट वार्डन अतीक अहमद और मुजाहिद अली, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, आकिब मिर्जा, अदनान खान, नाजिम हुसैन, नाजरीन, मुसाब मसूद, शावेज अली, आरिफ अली और जहीर खान, संदेश वाहक मीर अफजल और अजमल आदि ने यातायात व्यवस्था में सहयोग किया।