BareillyLive : बरेली के महान कवि एवं साहित्यकार निरंकार देव सेवक के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कला दृष्टि फाउंडेशन एवं तितली सोसायटी फॉर चिल्ड्रन वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में एक स्मृति समारोह का आयोजन खुशलोक सभागार में किया गया। जिसमें निरंकार देव सेवक जी के जीवन वृत्तांत पर समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने बड़ी ही जीवंतता से प्रकाश डाला और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए साथ ही उनके साथ बिताए पलों को व्यक्त कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनका हृदय से स्मरण किया। कार्यक्रम में निरंकार देव सेवक जी की पुत्रवधु जिन्हें निरंकार जी अपनी बिटिया की तरह मानते थे उनकी एक गजल सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी वक्ताओं ने इस अवसर पर अपनी व निरंकार देव सेवक जी की रचनायें भी प्रस्तुत की। जिनका सभी श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया। इस अवसर पर 5 बाल साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया, साथ ही साथ बाल कवित्री दीपा जी को निरंकार देव सेवक स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व संपादक दैनिक जागरण चन्द्रकांत त्रिपाठी एवं डा. विनोद पागरानी (अध्यक्ष आई एम ए बरेली) ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र अटल, उपजा के अध्यक्ष डा. पवन सक्सेना, इन्द्र देव त्रिवेदी, राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य डा.अवनीश यादव, राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, फहीम करार, आशीष अग्रवाल, पूर्णिमा अनिल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डा.अवनीश यादव ने इस समारोह का ऐसा सफलतापूर्वक संचालन किया कि श्रोतागणों की उपस्थिति कार्यक्रम के अन्त तक बनी रही।

error: Content is protected !!