रामपुर। वक्त-वक्त की बात है। कभी जिन आजम खान की भैंसें चोरी होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आसमान सिर पर उठा लिया था, आज वही पुलिस आजम खान पर भैंसें चोरी करने के मुकदमे दर्ज कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को उनके खिलाफ जबरन भैंस खुलवाने के आरोप में दो और मुकदमे दर्ज किए गए। इन दोनों मुकदमों के साथ आजम पर यतीमखाना प्रकरण में 11 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसी के साथ उन पर दर्ज मुकदमों की संख्या 80 तक पहुंच गई है।

ज्यादा साल नहीं बीते हैं जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी। उसी दौर में यतीमखाना की जगह पर जौहर ट्रस्ट द्वारा रामपुर पब्लिक स्कूल (आरपीएस) का निर्माण शुरू कर कराया गया था। यहां पर रहने वालों को जबरन हटा दिया गया था। सत्ता परिवर्तन के बाद स्कूल के निर्माण को अवैध घोषित कर रामपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी कर दिया। इसी साथ यतीमखाने से हटाए गए लोग भी सक्रिय हो गए। यहां रहने वाले अधिकतर लोग पशुपालन से जुड़े थे। आजम खान पर नौ मुकदमे दर्ज कराकर जबरन भैंसें खुलवाने का आरोप पहले ही लगाया जा चुका है। मंगलवार को इस प्रकार के दो और मुकदमे और दर्ज किए गए हैं।

सराय गेट वक्फ संख्या 157 यतीमखाना निवासी नासिर का कहना है कि वह यहां पर रहकर भैंस पालन का कार्य करता था। 15 अक्तूबर 2016 की सुबह आजम खान के इशारे पर तत्कालीन सीओ आले हसन, आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत शानू, सपा नेता वीरेंद्र गोयल, एसओजी का सिपाही धर्मेंद्र और इस्लाम ठेकेदार एक अज्ञात व्यक्ति के साथ उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने घर के सामान को फेंक दिया। औरतों, बच्चों और बुजुर्गों के साथ बदसलूकी की और घर का कीमती सामान गायब कर दिया। घर पर बुलडोजर चलवा दिया और चार भैंसें खोलकर ले गए।

यहीं के रहने वाले साजिद ने तहरीर में कहा है कि 15 अक्तूबर 2016 की सुबह आजम खान के इशारे पर तत्कालीन सीओ आले हसन, फसाहत शानू, वीरेंद्र गोयल, धमेंद्र और इस्लाम ठेकेदार 30-40 अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। घर में रखे 20 हजार रुपये और दो तोले का कीमती सामान गायब कर दिया। घर पर बुलडोजर चलवा दिया और दो भैंसों को भी खोलकर ले गए। बाद में पता चला कि ये दोनों भैंसें आजम खान की गोशाला में हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने सपा सांसद आजम खान, तत्कालीन सीओ आले हसन, आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत खां शानू, सपा नेता वीरेंद्र गोयल, एसओजी के सिपाही धमेंद्र और इस्लाम ठेकेदार पर रिपोर्ट दर्ज कर शुरू कर दी है। 

error: Content is protected !!