BareillyLive : किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन सिंह प्रधान ने बरेली के उपजा प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के मांगों एवम् समस्याओं के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश की। इस अवसर पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि केन्द्र सरकार की एम.एस.पी. पर वादा खिलाफी के कारण किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है, इसलिए जल्द ही वह सभी किसानों को एकजुट करते हुए बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि शीघ्र ही गन्ने के रेट बढ़ाये जाये एवं गन्ना किसानों को पुराना बकाया दिलवाकर उन्हें शीघ्र ही राहत पहुंचाने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जाये। आवारा पशुओं को लेकर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इनकी वजह से देश व उत्तर प्रदेश के किसानों का ज्यादा नुकसान हो रहा है। सभी किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं परन्तु फिर भी वह अपनी फसल को पशुओं से सुरक्षित नही कर पा रहे। इससे मानसिक और आर्थिक दोनों ही रूपों में उनका शोषण हो रहा है। सरकार के द्वारा इस पर कुछ ठोस कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद पर किसानों के साथ होने वाली घटतौली भी बंद होनी चाहिए, और चुनाव के समय जो सरकार ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था उस पर भी शीघ्र ही सिंचाई हेतु देनी वाली मुफ्त बिजली के चुनावी वादे को सरकार को तुरंत लागू कर देना चाहियें, साथ ही उन्होंने यह मांग भी राज्य सरकार के समक्ष रखी कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ट्यूवेल पर जो जबरदस्ती बिजली मीटर लगाये जा रहे है उन्हे भी वह शीघ्र ही हटाने का आदेश जारी करे। इस प्रेस वार्ता में उनके साथ राष्ट्रीय संरक्षक किसान एकता संघ चौधरी बाले सिंह, महिला प्रकोष्ठ उ.प्र. श्रीमती वन्दना चौधरी, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देशराज नागर, राष्ट्रीय महासचिव अखिलेश प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अमरीश माहल, राष्ट्रीय प्रभारी बबली कसाना, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. रवि नागर सहित अन्य किसान एकता संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’ बरेली

error: Content is protected !!