BareillyLive : एमएलसी चुनाव के मद्देनजर बरेली आये सपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आईं.एम.ए. सभागार मे बीजेपी पर जमकर बरसे। वह यहां समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह के समर्थन में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित करने आए थे। बरेली-मुरादाबाद एमएलसी स्नातक चुनाव के लिए पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करने बरेली आये सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के मुद्दे और अन्य कई बातों को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष ने सपा नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी अक्सर ऐसे मुद्दों को तूल देने का प्रयास करती है ताकि इसके द्वारा महंगाई- बेरोजगारी के मुद्दे से जनता का ध्यान हटाया जा सके। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता बीजेपी से बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसलिए सपाइयों पर फर्जी मुकदमे लगाये जा रहे हैं। बरेली के आईएमए हाल मे आयोजित मीटिंग में पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के एमएलसी ने पढ़े-लिखे युवाओं के साथ न्याय नहीं किया है और ना ही वह इनके किसी मुद्दे पर भी खरी उतरी है। महंगाई-बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार मे महंगाई आसमान छू रही है। साथ ही बेरोजगारी दर पिछले 5 दशकों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है। आज प्रदेश में यह स्थिति है कि युवा नौकरी को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा भी आखिरकार जुमला ही साबित हुआ। उन्होंने बीजेपी पर आगे निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का खेल अब समाप्त हो चुका है, जनता बीजेपी की हकीकत और जुमलेबाजी को अच्छी तरह समझ चुकी है।
बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से एमएलसी चुनाव मे जी – जान से जुटकर पार्टी को जिताने का आग्रह किया। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी ऐसे मुद्दों को तूल देकर जनता का ध्यान महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों से हटाना चाहती है। परन्तु जनता सब समझती है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करके देश मे नफरत व हिंसा का वातावरण पैदा करने का प्रयास कर रही है ताकि वोटों का धुव्रीकरण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं का निराकरण करने में भी उनकी पार्टी के एम.एल.सी. असफल रहे हैं। इसलिए उनमें बीजेपी के प्रति निराशा है, जिसका लाभ इस चुनाव में हमारे प्रत्याशियों को जरूर मिलेगा। उनके कार्यक्रम में बरेली के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव, बरेली एम.एल.सी चुनाव प्रभारी व विधायक अताउर्रहमान, भोजीपुरा विधायक सुल्तान बेग, नि.जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप, नि.महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, सुप्रिया ऐरन, भगवत सरन ग़ंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्य सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’ बरेली।