BareillyLive : मंडलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने आज संजय गांधी कम्युनिटी हॉल में 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को को मतदान करने की शपथ दिलाई। सभी ने मंडलायुक्त के साथ मतदाता दिवस पर यह शपथ ग्रहण की कि …. ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा का बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘।” उन्होंने 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “Nothing like voting, I vote for sure” ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालें हम‘‘ पर प्रकाश डालते हुए मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने मतदाता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ हुआ था। जिसका उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना था। अत: तब से इस दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस मनाए जाने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि हर एक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मतदान हो उसमें अपना मत का प्रयोग अवश्य करें। यह हमारा पहला कर्तव्य है कि मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें और मतदान करने हेतु अपने घर के आस-पास रहने वाले मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मतदाता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय से आए अध्यापक तथा छात्र, छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्र एवं छात्राएं अपना नाम वोटर सूची में अवश्य ही दर्ज करवाये। इस अवसर पर स्वयं जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने नए मतदाताओं को उनके वोटर कार्ड देते हुए मतदान के लिये प्रेरित किया तथा जनपद की समस्त 9 विधानसभाओं में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 9 बूथ लेवल आफिसर (बी.एल.ओ.) एवं 4 सुपरवाइजरों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में महावीर प्रसाद कन्या इण्टर कालेज द्वारा स्वागत गीत, श्री गुरू नानक रिक्खी सिंह गर्ल्स इण्टर कालेज द्वारा मतदाता नृत्यगीत, राम भरोसे गर्ल्स इण्टर कालेज द्वारा मतदाता जागरूकता गीत, राजकीय बालिका इण्टर कालेज के एन.सी.सी. कैडेट के द्वारा लघु नाटिका (मतदाता जागरूकता पर आधारित) एवं यूनीक मॉडल इण्टर कालेज द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में रंगोली, निबन्ध, भाषण, पोस्टर, स्लोगन, काव्य पाठ एवं हस्ताक्षर अभियान आदि प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र, छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी (वि.एवं रा.) तथा नगर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी के निर्देशन में प्रातः 7.30 बजे से किया गया, जिसमें महिला वर्ग में कु. लवन्या यादव ने स्वर्ण, कु. शिल्पी प्रजापति ने रजत, कु. स्वाती प्रजापति ने कांस्य पदक एवं पुरूष वर्ग में कादिर खान ने स्वर्ण, अनिकेत पटेल ने रजत, मो. हमजा अब्बास ने कांस्य पदक जीता।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आर.डी. पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष पाण्डेय, अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) श्री नहने राम, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, छात्र, छात्राओं, अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’

error: Content is protected !!