BareillyLive : भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के तत्वधान में पार्टी कार्यालय पर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने ध्वजारोहण किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम सब एक संकल्प लें कि कांग्रेस पार्टी को मिलकर समावेशी बनाएंगे युवाओं और महिलाओं को, वंचित तबकों को, बुद्धिजीवियों को जोड़कर देश में पनप रही अराजकता, महंगाई, बेरोजगारी और नफरत के खिलाफ एकजुट होने का काम करेंगे और देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बनाए रखने के लिए हम कोई भी कुर्बानी देंगे, उन्होंने कहा कि पूरा देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है हर भारतीय के लिए 26 जनवरी का दिन बेहद खास होता है यह दिन भारतीय नागरिकों को लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति मिलने का पर्व है, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा के अनुसार यह “जनता द्वारा, जनता के लिए, जनता का शासन है” हमें आजादी बहुत ही मुश्किलों के बाद मिली है। इसके माध्यम से हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में बता सकते है। साथ ही हमें देश के सपूतों को देखकर उनसे प्रेरणा मिलती है और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है। ध्वजारोहण के अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने सभी को ये शपथ ग्रहण कराई कि हम सब मिलकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करेंगे और अपने पूर्वजों के सपनों को साकारकरेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता के.वी त्रिपाठी ने बताया कि हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए हजारों पुरुषों और महिलाओं ने अपनी जान कुर्बान कर दी थी। अब बची हैं, तो केवल उनके साहस की यादें और उनकी बताई गई बातें, हम सभी ज्ञात एवं अज्ञात बलिदानियों का भावपूर्ण स्मरण करते हैं इस अबसर पर प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, उपाध्यक्ष महेश पंडित, प्रवक्ता योगेश जौहरी, डॉ यशपाल सिंह, मुकेश वाल्मीकि, कासिम कश्मीरी, अनिल देव शर्मा, नाहिद सुल्ताना, डॉक्टर शरबत हुसैन हाशमी, हाजी सुल्तान, सुरेंद्र सोनकर, राजेश कुमार, राजकुमार, हाजी जुबेर रईस, आलम मोहम्मद हसन, इकराम अली, रईस मियां, फिरोज खान, रवि शुक्ला, आशीष रस्तोगी, उज्जवल तिवारी आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!