BareillyLive : श्री हरि मन्दिर मॉडल टाउन, बरेली में गणतन्त्र महोत्सव एवं बसन्त पंचमी महोत्सव बड़ी श्रद्धा और हर्षोउल्लास से मनाया गया। श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं संगत व महिला सेवा समिति द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान और देशभक्ति गीत गाये जिसमें “सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दुस्तान हमारा” “मेरा रंग दे बसन्ती चोला” “यह देश है मेरा” आदि गीतो पर सभी झूम उठे। “भारत माता की जय” “जयहिन्द” “वन्देमातरम्” के नारे लगाये गये। सांय कालीन बसन्त पंचमी महोत्सव मनाया गया। श्री हरि मन्दिर महिला सेवा समिति द्वारा माँ सरस्वती की पूजा की गई और भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण किया गया। श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के सचिव रवि छावड़ा ने सभी नगर वासियों को 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें और बधाई दी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर श्री हरि मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सुशील कुमार, सचिव रवि छावड़ा, संजय आनन्द, गोविन्द तनेजा, रन्जनकुमार, कुलसंजीव राय, अनिल चड्डा, दीपक साहनी, उमा शंकर ऐरन, राजेश बन्टीलाला, दिलीप बत्रा एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्ष रेनू छावड़ा, कन्चन अरोरा, नीलम साहनी, नेहा आनन्द, विमल सोंधी, श्रुति मेहता, नीलम लुनियाल, सोनिकाआहूजा, सीमा तनेजा, नीलम ओबराय, रजनी लूथरा, सीमा बब्बर, निशा लख्यानी, रीता बत्रा आदि मौजूद रहे।