BareillyLive : श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीटयूट आफ पैरा मेडिकल साइंसेस बरेली मे संस्थान के पैरामेडिकल पाठयक्रम के बैच 2021 के छ़ात्र-छात्राओं ने बैच 2022 में प्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत हेतु वैलकम प्रोग्राम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के चेयरमैन श्री देवमूर्ति जी, निदेशक श्री आदित्य मूर्ति जी, प्राचार्य डा. एसबी गुप्ता आई0एम0एस0, ट्रस्ट एडवाइजर श्री सुभाष मेहरा, प्राचार्य नर्सिग कालेज श्रीमती रिन्टू चतुर्वेदी, प्राचार्य पैरामेडिकल डा. चन्द्रमोहन चतुर्वेदी एवं उप-प्राचार्य डा. आशीष चौहान (पीटी) ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर पैरामेडिकल के बैच 2021 के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती बन्दना एंव संस्थान गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संस्थान के पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिनमें सिंगिग ग्रुप ब्वायज एंड गर्ल्स द्वारा सोलो डयूट एवं अन्य फिल्मी गानो की मधुर प्रस्तुति से आडिटोरियम मे उपस्थित सभी लोगो का मनमोह लिया। डान्सिग ग्रुप ब्वायज एंड गर्ल्स ने फिल्मी एंव सोलो गानों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत किया। संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति जी ने समस्त फैकल्टी मेम्बर, वायब्रेन्ट क्लब के छात्र-छात्राओं, समस्त प्रतिभागियों को इस रंगारंग कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और नये प्रवेशित विद्यार्थियों को अपने अन्दर छिपी हुए प्रतिभा को इन कार्यक्रमों के माध्यम से उजागर एवं जागृत रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों के अन्दर नई उर्जा का संचार होता है। इस रंगारंग कार्यक्रम मे बैच 2021 से मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन मिस्टर सूरज व मिस मदीहा खान एव मि.इव अक्षय व मिस इव आरजू को चुना गया तथा सभी भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संलाचन पैरामेडिकल वायब्रेन्ट क्लब के मो.रफी, रश्मि, कृतिका पाण्डेय, अमनराज, शीतल, सार्थक मिश्रा, निखिल कुमार शर्मा एव समस्त वाईब्रेंट क्लब द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालेज कार्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, पैरामेडिकल कालेज के शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।