BareillyLive : लोक प्रशासन संस्थान बरेली के द्वारा ‘ बजट 2023 के सन्दर्भ’ में कल बरेली कालेज बरेली में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली के प्रबुद्ध वक्ताओं ने बजट के सन्दर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक प्रशासन संस्थान बरेली ने इस कार्यक्रम का आयोजन बरेली कालेज के कंप्यूटर कक्ष के सभागार में आयोजित किया। इस विचार गोष्ठी में बरेली कालेज बरेली के एन.एल.शर्मा, (पूर्व एच.ओ.डी. कामर्स विभाग) ने बड़े ही सुन्दर ढंग से बजट शब्द को परिभाषित करके गोष्ठी में उपस्थित व्यक्ति के मध्य सार पूर्ण वर्णन प्रस्तुत किया। आपने रामायण का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार को जनता पर इस प्रकार कर लगाना चाहिए, जो वह आसानी से वहन कर सके। सरल शब्दों में कहें कि उससे सरकार कर ले भी ले, पर उसका भार ऐसा होना चाहिए कि उसे चुकाते हुए उसका अहसास तक ना हो। इसके लिए उन्होंने जल सूर्य और बारिश का बड़ा ही मनोहर उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा जैसे सूर्य की किरणों की वजह से समुन्दर का जल वाष्प बनकर पहले बादल बन जाता है, फिर वही जल बर्फ और वर्षा के माध्यम से फिर से मानव कल्याण के लिए उपस्थित हो जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो भले ही हमें दिखाई न दे और भले ही हम इसका अहसास न कर पाये परन्तु यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहती है। रामायण का उदाहरण लेकर इतने सरल तरीके से कर प्रणाली के बारे मे जानकारी उपलब्ध कराना वास्तव में अनुकरणीय था। इस कार्यक्रम में बरेली के प्रसिद्ध सीए कपिल वैश्य और राजन विद्यार्थी ने भी गोष्ठी में बड़े ही सुन्दर तरीके से बजट 2023 पर सूक्ष्म व गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यक्रम में कई रोचक जानकारी देकर सभी की जिज्ञासा को हल करने का भी सुंदर प्रयास किया साथ ही उन्होंने गोष्ठी में किये गये प्रश्नों के भी तार्किक उत्तर देकर आमजन हेतु बजट और कर से संबंधित प्रावधानों को बड़े ही सरल शब्दों में व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बरेली के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ऐ के चौहान ने की। कार्यक्रम का संचालन लोक प्रशासन संस्थान बरेली की सचिव श्रीमती डा. मिथलेश मिश्र के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में एन. एल. शर्मा, अजय शर्मा (पूर्व प्रचार्य बरेली कालेज बरेली) सीए – कपिल वैश्य, राजन विद्यार्थी, साकेत अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, शशिवाला राठी (चेयरपर्सन ग्रुप आफ गंगाशील), इन्द्रदेव त्रिवेदी, एड.आर सी अग्रवाल, एड. शिव नरेश, एड. अवनीश मिश्रा, सहित बरेली के अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’ बरेली।

error: Content is protected !!