BareillyLive : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को उद्योगों का प्रदेश बनाने की दिशा में बरेली में आईटी पार्क के निर्माण की कवायद तेज कर दी गई है। सीबीगंज के खलीलपुर में 20 करोड़ की लागत से 8000 वर्ग मीटर में आईटी पार्क का निर्माण कराया जाएगा। इसका लेआउट डिजाइन तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में 20000 वर्ग फीट पर आईटी पार्क बनाने की तैयारी चल रही है टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके ले आउट डिजाइन पर भी मुहर लग गई है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार ने एसटीपीआई (सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स आफ इंडिया) के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रवीण द्विवेदी के साथ 30 साल के करार पत्र पर दस्तखत किए हैं। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने एडिशनल कमिश्नर प्रीती जायसवाल समेत अफसरों के साथ आईटी पार्क की जमीन का जायजा लिया। आईटी पार्क की जमीन पर नगर निगम ने कूड़ा घर बना रखा है। इसके अलावा वहां काफी पेड़ खड़े थे। जिस पर कमिश्नर ने नगर आयुक्त को एक सप्ताह के अंदर आईटी पार्क की जमीन से डलाव घर हटाने के निर्देश दिए हैं। निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर से एक सप्ताह के अंदर आईटी पार्क की फेंसिंग, बाउंड्री वॉल कराने को कहा गया है। आईटी पार्क की जमीन पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों को नियमानुसार वन विभाग और अपर आयुक्त न्यायिक को कटवाने के निर्देश दिए हैं। एनपीसीसी को सौंपा गया आईटी पार्क के निर्माण का जिम्मा एसटीपीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर ने बरेली में आईटी पार्क के निर्माण का जिम्मा एनपीसीसी (नेशनल प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन कंपनी) को सौंपा है। भारत सरकार के अंतर्गत एनपीसीसी निर्माण एजेंसी आईटी पार्क का निर्माण करेगी। इसको लेकर सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। 19 दिसंबर 2022 को इसके लीज एग्रीमेंट पर भी दस्तखत हो गए हैं। इसके बाद जमीन की नाप जोख की गई है। एनपीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने एक सप्ताह में फेंसिंग और बाउंड्री वॉल कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। आईटी पार्क बनने से बरेली और आसपास के सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार योगी सरकार के महत्वा कांक्षी प्रोजेक्ट में बरेली का आईटी पार्क शामिल था। इसके निर्माण को लेकर काफी समय से कवायद चल रही थी। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने इसे प्राथमिकता से लेते हुए इसकी सभी कागजी कार्रवाई पूरी की। आइटीआर (द इंडियन टरपेंटाइन एंड रोजिन कंपनी लिमिटेड) की चेयरपर्सन कमिश्नर हैं। आइटीआर के बंगला नंबर 10 के करीब 8000 वर्ग मीटर भूमि पर आईटी पार्क प्रस्तावित किया गया था। जिसको लेकर कमिश्नर ने एसटीपीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ प्रवीण द्विवेदी के साथ करार पर दस्तखत कर उसके निर्माण की राह आसान कर दी है। आईटी पार्क बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।