BareillyLive : उद्योगपति गौतम अदानी पर अमेरिकी रिसर्च फर्म द्वारा लगाए गए वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में दामोदर दास स्थित पार्क में एक बड़ी सभा एवं धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने की। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशफाक सकलानी ने किया, संचालन पूर्व पार्षद महेश पंडित ने किया। सभा में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय जीवन बीमा निगम का लाखों-करोड़ों आज डूबने के कगार पर है यह बहुत बड़ा स्कैम है कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इसके खिलाफ आवाज उठा रही है उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी नेताओं के खिलाफ तो ईडी और सीबीआई और इनकम टैक्स पीछे लगा देते हैं आज यह एजेंसी कहां है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को तबाह करना चाहती है मोदी जनता के खून पसीने की कमाई को अपने चाहतों पर लुटा रहे हैं। देश में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं लेकिन उनकी चिंता अपने मित्र गौतम अडानी को बचाने को लेकर तक ही सीमित है अब इस सरकार के विदा होने का समय है। जिला अध्यक्ष अशफाक सकलैनी ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है सरकारी संस्थानों का पैसा डूब रहा है महंगाई का बोलबाला है भ्रष्टाचार चरम पर है और चारों तरफ नेता और अधिकारी मिलकर सरकारी खजाने की लूट खसोट कर रहे हैं जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी हमारे लीडर राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी के किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं जब तक हिंदुस्तान को हम भ्रष्टाचारियों से मुक्त नहीं करा देंगे तब तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा। सभा के पश्चात बड़ी तादात में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता एक मार्च के रूप में जिला कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए, इस दौरान बीच में एसबीआई और एलआईसी के कार्यालय पर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की और मोदी सरकार को होश में आने की चेतावनी दी, उसके बाद मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता के वी त्रिपाठी, महेश पंडित, प्रवक्ता योगेश जौहरी, जिला प्रवक्ता राज शर्मा, कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन, पाकीजा खान, जुनेद हसन, शरबत हाशमी, हाजी जुबेर, राजेश कुमार, सुरेश बाल्मीकि, उस्मान खान, नाहिदा सुलताना, हाजी सुल्तान, पंकज शर्मा, राहुल शुक्ला आदि बहुत सी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!