सिविल डिफेन्स, बरेली कॉलेज, सीपीआर,आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण,बरेली नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली, नागरिक सुरक्षा कोर,
सिविल डिफेन्स, बरेली कॉलेज, सीपीआर,आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण,बरेली नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली, नागरिक सुरक्षा कोर,

BareillyLive. बरेली नागरिक सुरक्षा कोर के सिविल लाइन्स प्रभाग ने बरेली कॉलेज में करीब 300 छात्राओं को सीपीआर, आपदा प्रबन्धन और फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण सिविल डिफेन्स के एडीसी प्रमोद डागर ने दिया। बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर समेत शिक्षकों ने इस ट्रेनिंग को छात्राओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया और सिविल डिफेन्स के प्रयास की प्रशंसा की।

प्रशिक्षण देते हुए एडीसी प्रमोद डागर ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को हृदयाघात की आकस्मिक स्थिति में सीपीआर से उसकी जान बचायी जा सकती है। उन्होंने छात्राओं को बुलाकर डमी पर व्यवहारिक अभ्यास भी कराया। इसी तरह आग लगने की स्थिति में पानी, भीगे कम्बल और अग्निशमन यंत्रों से कैसे आग पर काबू पाया जा सकता है, का भी प्रैक्टीकल कराया। साथ ही आपदा प्रबन्धन के तहत किसी भूकम्प या दुर्घटना की स्थिति में कैसे घायलों को राहत पहुंचायी जा सकती है, यह भी सिखाया। छात्राओं ने प्रैक्टीकल ट्रेनिंग में पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया।

सिविल डिफेन्स, बरेली कॉलेज, सीपीआर,आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण,बरेली नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली, नागरिक सुरक्षा कोर,

इससे पूर्व डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने आम आदमी की दिनचर्या में सीपीआर और फायर फाइटिंग के प्रशिक्षण के महत्व को बताया। कहा कि सीपीआर ट्रेनिंग सभी को करना चाहिए। इन दिनों हृदयाघात के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में सीपीआर प्रशिक्षित व्यक्ति मरीज के लिए फरिश्ता साबित हो सकता है। उपप्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज ने आपदा प्रबंधन के बारे में छात्राओं को बताया।

सिविल डिफेन्स, बरेली कॉलेज, सीपीआर,आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण,बरेली नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली, नागरिक सुरक्षा कोर,

प्रशिक्षण की संयोजक बरेली कॉलेज की शिक्षिका सुषमा गौडियाल ने कहा कि उन्हें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने प्रेरित किया था। आयोजन में विशेष सहयोग उप प्राचार्या डॉ. पम्पा गौतम, एनएसएस की ईकाई प्रभारी अधिकारी डॉ. अमिता गुप्ता, डॉ. सारा बासु, डॉ. कोमल मित्तल, चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे, आईसीओ अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, सुनील यादव, सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता, अंकुर मौर्य, सत्यपाल आदि का रहा।

सिविल डिफेन्स, बरेली कॉलेज, सीपीआर,आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण,बरेली नागरिक सुरक्षा कोर, बरेली, नागरिक सुरक्षा कोर,

इस अवसर पर डिप्टी चीफ प्रॉक्टर, डॉ. इंदीवर सिंह चौहान, डॉ. पंकज यादव, डॉ. विकास शर्मा, डॉ. दिनेश प्रताप सिंह, डॉ. नीरजा अस्थाना, डॉ. निरुपम शर्मा समेत अनेक शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!