BareillyLive : शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग स्पोर्ट्स स्टेडियम में पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि के तत्वाधान में खेले जा रहे शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के तीसरे दिन आज 2 मैच खेले गए। जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम ने एस एस क्रिकेट अकादमी व आर सी सी ने एम एल सी सी को हरा अगले चक्र में प्रवेश किया। आज मैच का शुभारम्भ बिथरी विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा व मेडिसिटी के डॉ विमल भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। आज पहले मुकाबले में एस एस क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 127 रनो का लक्ष्य रखाl स्टेडियम की ओर से शिवांशु पांडे ने 52 रनो की शानदार पारी खेली जबकि सुहैल और किशोर ने 32 व 20 रनों का योगदान दियाl एस एस की ओर से शावाज़ ने 4 विकेट लिएl जवाब में उतरी एस एस क्रिकेट अकादमी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन अंत में टीम लड़खड़ा गयी और 9 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी और स्पोर्ट्स स्टेडियम ने मुकाबला 6 रनों से जीत लियाl स्टेडियम की ओर से मैन ऑफ़ द मैच रहे फहीम निज़ामी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट हासिल कियेl दूसरे मैच में आर सी सी ने मज़बूत शुरुआत करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य एम एल सी सी को दियाl आर सी सी की ओर से सागर नें ताबड़तोड़ 71 व नितेश नें नाबाद रहते हुए 21 गेंदों में 46 रनों की मैंन ऑफ़ द मैच पारी खेलीl जवाब में एम एल सी सी की टीम 19.5 ओवर में 126 रनों पर ही ढेर हो गयीl स्टेडियम की ओर से माजिद नें 3 सूरज, दीक्षांशु व नितेश नें 2-2 विकेट लिए l पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायज़ादा नें बताया की कल 2 मैच खेले जायेंगे, पहला मैच 9 बजे से बरेली हंटर व गंगाशील के मध्य व दुसरा मैच एम एल सी सी व उन्नाव के मध्य 1 बजे से खेला जायेगा l आज मैच की अंपायरिंग ओ पी कोहली व मुनाजिर नियाज़ी नें व स्कॉरिंग साईं सक्सेना नें की।

error: Content is protected !!