BareillyLive : एसआरएमएस रिद्धिमा में रविवार को नई दिल्ली के ‘थिएटर लीला एक्टिंग स्टूडियो’ की ओर से हास्य नाटक `खालिद की खाला’ का मंचन हुआ। बेगम कुदसिया जैदी लिखित और वरुण शर्मा निर्देशित यह नाटक कालेज के दो लड़के अहमद और खालिद के इर्द गिर्द घूमता है। नाटक का आरंभ अहमद से होता है जो कुछ लिखने की कोशिश करता है लेकिन काफी कोशिश करने पर भी लिख नहीं पाता। इससे वह परेशान है। इसी बीच वहां उसका नौकर फकीरा आता है। वह अहमद से कुछ कहने की कोशिश करता है, लेकिन अहमद उसे भगा देता है। इसके बाद वहां उसका दोस्त खालिद आता है। वह बताता है की उसकी खाला आ रही हैं। दोनों उनसे अपनी अपनी प्रेमिकाओं को मिलवाने का प्लान बनाते हैं। जिससे उनके साथ निकाह के लिए खाला की रजामंदी ली जा सके। तय होता है कि दोनों को खाने पर बुलाया जाए और मौका देख कर उन्हें खाला से मिलवाया जाए। दोनों यह बात अपनी प्रेमिकाओं को बताते हैं और वो इसके लिए मान जाती हैं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट आता है, जब खालिद की खाला आने से मना कर देती हैं। तब दोनों अपने एक अन्य दोस्त से मदद लेते हैं। उसे पूरा हाल बताते हैं, मदद के लिए दोस्त मान जाता है। इसके बाद अहमद और खालिद परिस्थितियों को संभालते हैं। यही नाटक को रोमांचक बनाता है और हास्य पैदा करता है। ट्विस्ट और टर्न से भरे नाटक का दर्शक अंत तक आनंद लेते हैं। नाटक में मानस राज (बाबा खां), राहुल शर्मा (अहमद), संभव गुप्ता (खालिद), ईशान जैन (फकीरा), शुभम जोशी (सिबतैन), हरीश वर्मा (सरगुलाम), शांभवी तिवारी (बेगम मदीनों), निधि (सुरैय्या), नम्रता पाठक (नुसरत), सिमरन शर्मा (रुखसाना) ने बेहतरीन अभिनय किया। नाटक को संगीत से आदित्य रंजन ने सजाया और लाइट की जिम्मेदारी प्रियांश ने उठाई। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, सुभाष मेहरा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।