BareillyLive : बरेली शहर के बहेड़ी निवासी सोशल एक्टिविस्ट और समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहद अहमद बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर के साथ शादी के बंधन मे बंध गये हैं। हालांकि 35 बर्षीय फहद की स्वरा भास्कर के साथ शादी की चर्चाएं पिछले एक माह से गर्म थीं। लेकिन आज खुद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से बहेड़ी के फहद अहमद के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करते हुए अपनी शादी की खबर पर मोहर लगा दी।
तनु वेड्स मनु , निल बटे सन्नाटा, वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों मे अभिनय कर चुकी एक्ट्रेस स्वरा के साथ परिणय सूत्र मे बंधे फहद अहमद मूलतः बहेड़ी के रहने वाले हैं। वहीं स्वरा भास्कर एक भारतीय फिल्‍म अभिनेत्री हैं, साथ ही वह अभिनय के अलावा फिल्‍म प्रोड्यूसिंग का काम भी करती हैं। स्वरा ने फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में कंगना रानौत की सहेली पायल का किरदार निभाया था, जिससे उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली। स्वरा ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है। स्वरा बेबाकी के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती आई है।
फहद अहमद के परिचय की बात की जाए तो वह बरेली के कस्बा बहेड़ी के मूल निवासी हैं। उनके पिता ज़िरार अहमद सियासत और समाजसेवा के लिए बहेड़ी मे जाने जाते हैं। फहद अहमद ने बहेड़ी से प्राइमरी और हायर एजूकेशन लेने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद उन्होंने मुंबई से पीजी की डिग्री हासिल की है। फहद सपा के कद्दावर नेता और विधायक अबू आसिम आजमी के बेहद ही करीबी माने जाते हैं। स्वरा से उनकी शादी कराने मे वरिष्ठ सपा नेता अबू आसिम आजमी की भूमिका भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बहेड़ी के मोहल्ला इस्लाम नगर नरायन नगला रोड निवासी फहद अहमद से शादी रचाने वाली स्वरा हाल ही मे संपन्न हुई कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा मे राहुल गांधी के साथ कदमताल करती भी नजर आयी थी। इसके अलावा भाजपा सरकार के विरुद्ध भी उन्हें हमेशा ही मुखर देखा गया है। ट्विटर हैंडल पर फहद से शादी की खबर देते ही जहाँ उनके समर्थक उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं उनके आलोचक और भाजपा समर्थक उन्हें एक मुस्लिम से शादी करने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।
फहद बहेड़ी के मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी समाजसेवी ज़िरार अहमद के पुत्र हैं। ज़िरार अहमद समाजसेवी होने के अलावा सियासत मे भी सक्रिय रहते हैं। स्वरा से विवाह करने वाले बहेड़ी के फहद बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परिवार मे वे 3 भाई हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बहेड़ी मे एक कार्यक्रम मे शिरकत करने आये सपा के कद्दावर नेता अबू आसिम आज़मी उस समय भी फहद के निवास पर पहुंचे थे।

शादी को लेकर अधिक जानकारी के लिए फहद के मोबाइल पर फोन किया गया तो उनका नम्बर स्विच ऑफ था, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आज़मी को फोन लगाने पर उनके दुबई मे होने के कारण उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया और स्वरा भास्कर से भी फोन करने पर कोई सम्पर्क नही हो सका।

error: Content is protected !!