BareillyLive : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में यादव एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन मढी़नाथ स्थित यादव छात्रावास के पुनर्निर्माण हेतु आज भूमि पूजन किया गया। गौरतलब है कि यादव छात्रावास मढी़नाथ का निर्माण लगभग 60 वर्ष पूर्व किया गया था। समाज के प्रबुद्ध जनों ने गांव के दूरदराज से आकर पढ़ने वाले बच्चों के लिए यादव एजुकेशनल ट्रस्ट के अधीन इस छात्रावास का निर्माण कराया था जोकि काफी लंबे समय से देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका था अब पुनः समाज के प्रबुद्ध जनों की देखरेख में इसका पुनर्निर्माण होना सुनिश्चित हुआ है जिसका भूमि पूजन आज किया गया। इस अवसर पर यादव छात्रावास के संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं अग्रजनों को सम्मानित किया गया। भूमि पूजन के बाद श्रीमती बबिता यादव ने यादव छात्रावास के प्रांगण में ही कन्या भोज कराया। भूमि पूजन के समय प्रांतीय यादव महासभा के उपाध्यक्ष डॉ.भारत सिंह यादव, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व ब्लाक प्रमुख भुता), राजेश यादव (पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता), सुभलेश यादव (पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी), रविंद्र सिंह यादव (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी), दिनेश यादव (पूर्व महानगर उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी), हरवेंद्र सिंह यादव (जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी आंवला), मुनेंद्र सिंह बंटू (पार्षद), हैप्पी यादव, कुलदीप यादव (प्रधान ऊंचा गांव), अक्षित यादव (प्रधान सराय तल्फी, सुनील यादव (पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संगठन यूनिवर्सिटी), सुरेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे! संचालन एवं भूमि पूजन में आचार्य की भूमिका चरन सिंह यादव ने निभाई।