Jio Gigafiber launch:

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित रिलांयस जियो गीगा फाइबर (Jio Giga Fiber) गुरुवार को लॉन्च हो गया. जानकारी के मुताबिक रिलायंस जियो करीब 1600 शहरों में अपनी सर्विस देगा। आपको बता दें कि जियो गीगाफाइबर के रेंटल प्लान 699 रुपये से 8,499 रुपये की रेंज में हैं। ६९९ रुपये वाले शुरुआती प्लान में 100 mbps की स्पीड मिलेगी। वहीं, 8,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1gbps तक की स्पीड मिलेगी। गोल्ड और इससे ऊपर वाले प्लान में टेलीविजन भी मिलेगा।

ये 9 सर्विस देगा जियो

  1. अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक)
  2. मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग
  3. टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग
  4. एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स
  5. गेमिंग
  6. होम नेटवर्किंग
  7. डिवाइस सिक्योरिटी
  8. वर्चुअल रियलिटी का अनुभव
  9. प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म

699 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा

जियो का शुरुआती प्लान Bronze है. इसमें यूजर्स को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।

849 रुपये वाले प्लान में क्या-क्या मिलेगा

849 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100 mbps तक की स्पीड मिलेगी. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। प्लान में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इस प्लान में भी यूजर्स भारत में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकेंगे।

1,299 रुपये वाले प्लान में फ्री मिलेगा TV

जियो के 1,299 रुपये वाले गोल्ड प्लान में यूजर्स को 250 mbps की स्पीड मिलेगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड (500GB+250GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा। यूजर्स को इस प्लान में फ्री वॉयस कॉलिंग का भी फायदा मिलेगा. इस प्लान में यूजर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन भी मिलेगा।

और भी महंगे हैं प्लान

गोल्ड के ऊपर डायमंड प्लान है, जिसका मंथली रेंटल 2,499 रुपये है। प्लैटिनम प्लान का मंथली रेंटल 3,999 रुपये है, जबकि सबसे महंगा प्लान टाइटेनियम है। इस प्लान का मंथली रेंटल 8,999 रुपये है। इन सभी प्लान में कस्टमर्स को 4K स्मार्ट टेलिविजन मिलेगा।

By vandna

error: Content is protected !!