BareillyLive : होली के त्यौहार से पहले गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाए जाने पर महानगर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए कहा कि मोदी सरकार लगातार महंगाई की मार देश के नागरिकों पर थोप रही है। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गैस की बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। अजय शुक्ला ने कहा कि होली के त्यौहार के अवसर पर मोदी की भाजपा सरकार ने गैस की कीमत बढ़ाकर यह साबित कर दिया है कि उनको देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है। मोदी सरकार लगातार महंगाई की मार देश के नागरिकों पर थोप रही है। होली के त्योहार से पहले ही मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर पचास रुपए और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर साढ़े तीन सौ रुपए की बढ़ोतरी की है, जो इस महंगाई में जनता की कमर तोड़ने के बराबर है। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें जल्द बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग की गयी है। उपाध्यक्ष महेश पंडित ने कहा कि कांग्रेस की जनता के पक्ष में संघर्ष कि नीति हमेशा जारी रहेगी कीमत वापस न लिए जाने तक हम इस लड़ाई को और आगे तक ले जाएंगे। आज के प्रदर्शन में प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां, प्रवक्ता योगेश् जौहरी, सुरेंद्र सोनकर, अनिल देव शर्मा, मुकेश बाल्मीकि, हाजी सुल्तान, हाजी जुबेर, राजेश कुमार, डॉक्टर शरबत हुसैन हाशमी, मुकेश रस्तोगी, मोहम्मद हसन, जय राम, फिरोज खान, पंकज शर्मा, राहुल शर्मा आदि कांग्रेसजन शामिल रहे