#BareillyLive, बदायूं,युवक की मौत,,closeup of the feet of a dead body covered with a sheet, with a blank tag tied on the big toe of his left foot, in monochrome, with a vignette added

#BareillyLive, बदायूं। बदायूं जिले के एक गांव में झोलाछाप डाक्टर के इलाज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के पिता ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सीएचसी पहुंची मुजरिया पुलिस ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पातरचोहा निवासी सरन पाल (19) पुत्र टीकाराम अपने तहेरे भाई हरकेश के साथ दोपहर करीब तीन बजे कोल्हाई स्थित एक झोलाछाप डाक्टर के क्लिनिक पर दवा लेने आया था। उसके परिजन ने बताया कि चिकित्सक ने दवा देने के बाद सरन पाल के इंजेक्शन लगाया। इसके बाद सरन पाल कांपने लगा और उसके मुंह से झाग निकलने लगे। कुछ ही देर में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसके बाद भी झोलाछाप चिकित्सक ने उसे काफी देर तक ठीक होने का आश्वासन देते हुए रोके रखा। जब हालत गंभीर हो गई तो कहीं और ले जाने की बात कहते हुए दुकान बंद करके फरार हो गया।

हरकेश की सूचना पर स्वजन कौल्हाई पहुंचे और युवक को सहसवान सीएचसी लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मुजरिया थानाध्यक्ष राजेश कौशिक पुलिस के साथ यहां पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक के पिता टीकाराम ने झोलाछाप चिकित्सक मुख्तार अली के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। एसओ मुजरिया राजेश कौशिक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल की जाएगी।

error: Content is protected !!