BareillyLive : राष्ट्र जागरण युवा संगठन की ओर से होली के पावन अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आर्य समाज अनाथालय पर अनाथ बच्चों के साथ होली से पहले होली खेल कर उल्लासपूर्ण माहौल बनाया, जिसमे संगठन के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर आर्य समाज अनाथालय मे संगठन के सदस्यों द्वारा बच्चो को पिचकारी, गुलाल, रंग एवं गुजिया का वितरण कर एवं बच्चो को रंग गुलाल लगाकर रंगों का त्योहार मनाया। इस अवसर प़र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा कि हम सब युवा हैं और ये बच्चें देश का भविष्य, हम सभी का परिवार है और ये परिवार से महरूम इसीलिए कम से कम त्योहारों पर तो इन्हें अपनो की कमी महसूस न हो इसके लिये हमारा संगठन सभी त्योहारों को इन बच्चो के साथ ही मनाता है। अगर इस तरह के थोड़े से प्रयास से हम इन बच्चों के चेहरे पर थोड़ी सी भी ख़ुशी ला सकें तो हमारा परमात्मा हमें भी खुशी देगा। कार्यक्रम में सहभागिता करने वालो में संगठन के सचिव सौरभ शर्मा, जिला अध्यक्ष बलराम कश्यप, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर, मंडल महामंत्री नीमा भंडारी, महानगर अध्यक्ष तजेंद्र कौर, पंकज मिश्रा, गिरीश कपूर, आशीष मौर्य, विमल भारद्वाज, ह्रदय नारायण, अनीता गुप्ता, सुरक्षा रस्तोगी, गीता दोहरे, सुमन भाटिया, नेहा भोजवानी, राजीव खुराना, पंकज पांडेय, सुषमा गौतम, नेहा शर्मा, प्रवीण वारसी, अनुराधा सक्सेना, हनी ओबराय, अनिल मिश्रा, राजे कश्यप, सागर मौर्य, आयुष गुप्ता, सचिन कश्यप, पप्पू मौर्य, मिथुन चौधरी, मोनू गुप्ता, दिनेश दिवाकर, धर्मेंद्र सागर, ऋषभ ठाकुर, अनिल मिश्रा, राजेंद्र सैनी आदि लोगो ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!