भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री एवं राज्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों ने किया दौरा
बदायूं/लखनऊ। चंदौसी के कोल्ड स्टोर हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गयी थी। 30 घण्टे चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद सभी चौदह शव और 10 घायलों को निकाल लिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा की है।
बता दें कि जनपद संभल और बदायूं की सीमा से लगे गांव बर्रई स्थित एआर कोल्ड स्टोर का एक चैंबर गिर गया था। पुलिस और एनडीआरएफ कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया था।ं 30 घंटे के रेस्क्यू के बाद 24 लोगों को मलबा से बाहर निकाल गया। जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हुए हैं। इनमें से चार घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इसके अलावा छह घायलों का टीएमयू मुरादाबाद में इलाज चल रहा है। मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो,दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।
जब ये चैम्बर भरभराकर गिरा, उस समय कोल्डस्टोर में लगभग पचास लोग काम कर रहे थे। कुछ लोग बाहर थे जबकि लगभग दो दर्जन लोग चैंबर में अंदर काम कर रहे थे। जैसे ही चैंबर गिरा वैसे ही वहां चीख-पुकार शुरू हो गई। हादसे के समय कोल्ड स्टोर स्वामी अंकुर अग्रवाल व उनके सहयोगी मौके पर मौजूद थे, लेकिन जैसे ही चैंबर गिरा कोल्ड स्टोर स्वामी मौके से भाग गए।
चीख-पुकार पर पडोसी गांव बर्रई के रहने वाले बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस व प्रशासन को फोन से सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी संभल चक्रेश मिश्रा, डीएम संभल मनीष बंसल ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर भी पहुंच गए। जेसीबी व क्रेन मशीन मंगाकर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।
लगभग तीन बजे एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद राहत व बचाव कार्य में तेजी आई और रात भर बचाव कार्य चलता रहा जो आज शुक्रवार दोपहर तक जारी था।
आज शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने मौका मुआयना किया। इसके बाद पीड़ित परिवारों के बीच अपनी संवेदना व्यक्त की। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पत्रकारों से कहा मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। दोषियों को किसी तरह नहीं बख्शा जाएगा तथा कोल्ड स्टोर मालिकों ने नियमों के विरुद्ध जो काम किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुक्त मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद को उद्यान अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए भी कहा गया है।
मृतकों के परिवारों को मिलेगा दो-दो लाख मुआवजा
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने घोषणा की है कि मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। वहीं घायलों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये की सहायता की जाएगी। उन्होंने संभल प्रशासन को आदेश दिया है कि घटना की गंभीरता से जांचकर रिपोर्ट शासन को दी जाए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।