बदायूं। गुरुवार को चंदौसी कोल्ड स्टोर की घटना में मरने वालों में दो युवक बदायूं के भी हैं। कोल्ड स्टोर के गिरे चैंबर में मलवे के नीचे सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष और दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं उम्र करीब 35 वर्ष भी दब गए थे। इन दोनों की मौत हो गई है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतकों के नाम एवं पते

01.रोहताश पुत्र भूरे उम्र करीब 28 वर्ष जाति लोधी राजपूत निवासी एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल।
02.राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बर्रई थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 30 वर्ष ।
03.इस्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी निवासी मई थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 32 वर्ष ।
04.प्रेम पुत्र मोहनलाल निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 45 वर्ष ।
05.भूरे पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 32 वर्ष ।
06.सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष ।
07.सतीश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 26 वर्ष।
08.शिशुपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 28 वर्ष।
09.सूरजपाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम एतौल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 30 वर्ष जाति लोधी राजपूत ।
10.दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं उम्र करीब 35 वर्ष ।
11.राजकुमार पुत्र भोजराज निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल उम्र करीब 28 वर्ष ।
12.प्रमोद पुत्र देवीदास उम्र 28 वर्ष निवासी एतोल थाना चंदौसी जनपद संभल।
13.सूरजपाल पुत्र छत्रपाल उम्र 30 वर्ष जाति जाटव ;मुंशीद्ध निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।

टीएमयू चिकित्सालय मुरादाबाद में उपचारत लोग :

01.राममोहन पुत्र भजनलाल उम्र 30 वर्ष जाति यादव निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।
02.रूप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल।
03.महेश उम्र 26 वर्ष जाति लोधेराजपुत पुत्र बेनीराम निवासी एतोल थाना चंदौसी जनपद संभल।
04.राजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।

प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजे गये लोग :

01.प्रेम पुत्र महिलाल निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल।
02.अरुण उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर थाना चंदौसी जनपद संभल।
03.सन्दू पुत्र विजय निवासी रामनगर चंदौसी जनपद संभल।
04.मनोज कुमार पुत्र हरिओम उम्र 28 वर्ष जाति यादव निवासी बर्रई थानाचंदौसी जनपद संभल।
05.प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम निवासी बर्रई थाना चंदौसी जनपद संभल।
06.नरोत्तम पुत्र नामालूम।

मलबे में दबे हुए संभावित व्यक्ति के नाम :

01.रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी कैथल थाना चंदौसी जनपद संभल।

error: Content is protected !!