बदायूँ ,@BareillyLive, budaun-news, son killed his father,

बदायूँ ,@BareillyLive। बदायूं जिले के जरीफनगर क्षेत्र में एक युवक ने अपने वृद्ध पिता को सिर और चेहरे पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मार डाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। वारदात को शुक्रवार की देर रात थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां में अंजाम दिया गया।

बताया जाता है कि मूल रूप से बरेली के सीबीगंज निवासी होरीलाल 65 वर्षीय पिछले करीब 10 साल से अपने परिवार के साथ दहगवां में रह रहे थे। यहां वह गांव-गांव फेरी लगाकर गजक बेचते थे। परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की रात बड़े बेटे ने उनकी कुल्हाड़ी ईंटों से मार-मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर वह रात्रि में ही फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेजा।

होरीलाल की पत्नी रामा ने बताया कि शुक्रवार रात होरीलाल और उसके बेटे किशनपाल ने झोपड़ी के बाहर चारपाई डालकर साथ-साथ शराब पी। इसके बाद दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट हुई। इस दौरान बाहर रखी ईंट और कुल्हाड़ी से प्रहार कर बेटे ने होरीलाल की हत्या कर दी और मौके से भाग गया।

एसएचओ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि शव कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी भाग निकला है। छोटे बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!