नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला राशिद शोरा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर भारतीय सेना के खिलाफ झूठी बयानबाजी का आरोप है। भारतीय सेना ने शेहला के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि कुछ आसामाजिक तत्व और संगठन नफरत भरी खबरों को फैलाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।
शेहला राशिद ने बीते 18 अगस्त को कश्मीर की स्थिति को लेकर कई ट्वीट किए थे जिनमें सेना पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों को भारतीय सेना ने झूठा बताया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को शेहला के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत दायर की थी जिसमें कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है।