BareillyLive : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी जी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के उनके समर्थन में दिल्ली के राजघाट पर एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह राजघाट पर शुरू हुआ जिसमें महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी यहां से जन राजघाट पहुंचे। जहां महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा, देश के कानून पर हमें पूरा विश्वास है, इस देश को और लोकतंत्र को बचाने की उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी सच की कीमत चुकानी पड़ती है जीत सदा सत्य की होती है राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने के लिए यह सरकार का जो भी तरीका है उसे कभी कामयाब नहीं होने देंगे पूरा कांग्रेसजन उनके साथ खड़ा है, राहुल गांधी जी ना कभी डरे हैं और ना कभी झुकेंगे उनकी रगों में शहीदों का खून दौड़ रहा है इस तानाशाह सरकार के आगे हम कभी भी नहीं झुकेंगे।
राजघाट पहुंचने वालों में वरिष्ठ कांग्रेसी एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, पारस शुक्ला पीसीसी सदस्य, योगेश जौहरी महानगर प्रवक्ता, वरिष्ठ कांग्रेसी हेमंत शर्मा, महासचिव राजेश कुमार, सचिन फिरोज खान, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, मुकेश बाल्मीकि आदि प्रमुख रहे।