लखनऊ। गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस दोनों को मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी। इसी बीच फायरिंग हुई और गोली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लगी, जिसमें उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि फायरिंग के बाद घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं, उसमें दोनों भाइयों के शव जमीन पर पड़े दिखायी दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, फायरिंग करने वाले बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। फिलहाल हत्यारों की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है। बताते हैं कि हमलावर बदमाशों ने अतीक और अशरफ पर 24 राउंड गोलियां चलायीं। बदमाशों के इस दुस्साहस से पुलिस भी सकते में है। वारदात के बाद इलाके को सील कर दिया गया है।
बता दें कि अतीक को गोली मारे जाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, उस वक्त वह मीडिया से बातचीत कर रहा था। वीडियो में उसके आसपास पुलिसकर्मी भी नजर आ रहे हैं। तभी अतीक के सिर में बदमाशों ने गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर गोलीबारी हुई और दोनों की मौत हो गयी।
बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ ने 13 अप्रैल को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। आज यानी शनिवार (15 अप्रैल) को उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। असद का शव प्रयागराज के कसारी और मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
गौरतलब है कि बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में एक ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में वॉन्टेड आरोपी असद अहमद और गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया था। यह घटना ऐसे दिन हुई थी, जब अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज की एक अदालत में पेशी हो रही थी।