road accident

भमोरा (बरेली)। चचेरे भाई के साथ बुलेट से गांव लौट रहे युवक को क्षेत्र के पुठी मोड़ के रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इससे एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा गम्भीर घायल हो गया। घायल को निजी अस्पाताल भेजा गया।

दातागंज के ग्राम सुखौरा निवासी प्रेमचन्द ने बताया उसका भाई बाबूराम पाली उम्र 35 वर्ष साथ में चचेरा भाई जितेन्द्र बुलेट मोटर साइकिल से उझानी गये थे। गुरुवार की देर शाम उझानी से गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक पुठी मोड़ पर डिवाईडर कट से गांव की तरफ मुड़ी उसी समय पीछे से अनुबंधित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाबूराम की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में उसका चचेरा भाई जितेन्द्र गम्भीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरेली पोस्टमार्टम के लिए तथा घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक व रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया। बाबूराम 6 भाईयों में तीसरे नम्बर का था। उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया। शुक्रवार को पीएम होने के बाद परिजन व ग्रामीणों ने उसका रामगंगा पर अंतिम संस्कार कर दिया।

By vandna

error: Content is protected !!