बरेली लाइव। वोगस्टार फैशन वीक कम ब्यूटी पेंजेट का आयोजन 14 से 16 अप्रैल तक जयपुर के ‘ले मेरेडियम रिसोर्ट में किया गया। वोगस्टार महिलाओं का एक समावेशी मंच है जो उनको अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में तत्पर रहता है। मिस एंड मिसेज वोगस्टार इंडिया 2023 के ग्रांड फिनाले में शहर की डाक्टर बिंदिया सक्सेना ने 1200 प्रतिभागियों के बीच अपनी जगह बनाते हुए मिसेज इंडिया बरेली, यू ०पी० का खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया। मिस एण्ड मिसेज वोगस्टार इंडिया 2023 और वोगस्टार फैशन वीक का ग्रांड फिनाले अपनी तरह का पहला आयोजन था जहां सभी राज्यों के 700 प्रतिभागियों को विशेषज्ञों की टीम अदिति, प्रीति राव द्वारा छ: महीने तक पहले प्रशिक्षित किया गया। इसके लिए जहाँ एक ओर कई स्क्रीनिंग राउंड के दौरान प्रतिभागी महिलाएं सौंदर्य आइकन बनने के लिए रूढ़िवादिता को तोड़कर नए आयाम स्थापित करती नजर आयी, वहीं दूसरी ओर सेलेब्रेटी डिजाइनरों ने “विविधता में एकता” थीम प्रदर्शित की। आयोजकों ने लम्बी स्क्रीनिंग व कई राउंड के बाद डा० बिंदिया को ‘ग्रांड फिनाले’ के लिए सैलेक्ट किया। शो का डाइरेक्शन फैशन उद्योग की सुप्रसिद्ध एलिसन वुडहम व कविता खैरयत ने किया। डा० बिंदिया “वटर फ्लाई कलैक्शन बाई सेलेब्रटी डिजाइनर अंकिता सिंह सोलंकी” की शो स्टापर भी रहीं। डाक्टर बिंदिया शहर के नामी गंगा शील अस्पताल में कार्यरत हैं तथा समाज में महिलाओं के लिए माहवारी व सेक्स एजुकेशन जैसे संवेदनशील व वर्जित विषयों पर अक्सर जागरूकता अभियान चलाती हैं। डाक्टर बिंदिया रूढ़िवादियों के विरूद्ध समाज में महिलाओं के लिए सक्रिय हैं। उनके अनुसार यह सफर एक बेहद रोमांचक व अनुभवप्रद रहा। विविध प्रकार के पर्सनल ग्रूमिंग सेंसन के बाद आप अपना उन्नत संस्करण (Upgraded version) देख पाते हैं। समाज में परिवर्तन के लिए सर्वप्रथम आपको पारस्परिक रुढियों के विरुद्ध प्रेरणास्रोत बनना आवश्यक है इस मंच व सफर से मिला हौसला, अन्य महिलाओं की जागरूकता व अभिव्यक्ति में मदद करने के काम आयेगा, मेरी जैसी अन्य साधारण महिलाओं के लिए संदेश,

मंजिले क्या है, रास्ता क्या है,

हौसला हो तो, फासला क्या।

error: Content is protected !!