कैण्ट विधायक ने किया वार्ड 25 भाजपा प्रत्याशी चित्रा मिश्रा के कार्यालय का उद्घाटन
बरेली @BareillyLive. नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। शुक्रवार को मढ़ीनाथ वार्ड-25 की भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने किया। उन्होंने बीते पांच साल में मढ़ीनाथ क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की सराहना की। कहा कि मढ़ीनाथ को विकसित वार्ड बनाना है तो चित्रा को फिर जिताना है। क्योंकि चित्रा मिश्रा ने पिछले पांच साल में बेहतरीन कार्य किये हैं। जो कमी रह गयी है वह इस बार पूरी कर दी जाएगी और मढ़ीनाथ बरेली का नम्बर वन वार्ड बन जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पवन मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में 75 फीसदी कार्य हो चुके हैं। 25 प्रतिशत जो कार्य छूट गये हैं, वे इस बार पूरे कर दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़कें और पथ प्रकाश बेहतर हो गया है। थोड़ी समस्या जलभराव की रह गयी है वह इस बार खत्म कर दी जाएगी।
इससे पूर्व भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी चित्रा मिश्रा ने कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल, भाजपा नेता और समाजसेवी पवन मिश्रा का अभिनन्दन किया। इसके बाद विधायक संजीव अग्रवाल ने चित्रा मिश्रा के चुनाव में लगे मण्डल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष समेत अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजू मिश्रा, अशोक मिश्रा, हरवंश सिंह, पूर्णेश मिश्रा, विष्णु शर्मा, अरुण कश्यप, संजीव सिंह, डब्बल भटनागर आदि समेत बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित रहे।