Vishnu Inter College, 'Shiksha Aapke Dwar',‘शिक्षा आपके द्वार’, विष्णु इंटर कॉलेज, #शिक्षक, @BareillyLive,

बरेली @BareillyLive. विष्णु इंटर कॉलेज ने विद्यार्थियों को जागरूक करने का एक अभियान ‘शिक्षा आपके द्वार’ शुरू किया है। विष्णु इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को संचारी रोग की रोकथाम, साफ सफाई एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इसके तहत आज ‘शिक्षा आपके द्वार’ और स्कूल चलो अभियान के संयुक्त तत्वावधान में कम्पोजिट विद्यालय जोगी नवादा तथा कम्पोजिट विद्यालय तुलाशेरपुर, छोटी बिहार में बच्चों और अभिभावकों को जानकारी दी गयी। यहां विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर कमाल रिजवी, शिक्षक-शिक्षिकाओं और ढाई सौ छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों के साथ संपर्क किया गया।

Vishnu Inter College, 'Shiksha Aapke Dwar',‘शिक्षा आपके द्वार’, विष्णु इंटर कॉलेज, #शिक्षक, @BareillyLive,

कार्यक्रम में जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीण कुमार शर्मा, दिनेश पाल सिंह, अशोक कुमार, मुनेश कुमारी, शशि बाला, नीरजा महेश्वरी, कुमुद उपाध्याय, हेमा सक्सेना, कल्पना सागर, इसरावती देवी, लालाराम, अनुज कुमार सिंह, एवं विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर कमाल नियाजी एवं मुनेश कुमारी ने विष्णु इंटर कॉलेज से आये सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!