आकाशीय बिजली से बचने के लिए, अखिलेश सक्सेना, @BareillyLive. #बरेली, मौसम का मिजाज,

काली घटा से घिरा आसमां, चार मई तक बना रहेगा मौसम भीगा-भीगा, कहीं गिरेगी बिजली तो कहीं भरेगा पानी

अखिलेश सक्सेना @BareillyLive. बरेली में इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग नजर आ रहा है। जिस समय लोग लू के थपेड़े झेलने के लिए खुद को तैयार कर रहे हों, उस वक्त झमाझम बारिश और रिमझिम फुहार तरबतर करने को बेताब हो तो किसे नहीं चरम आनंद की अनुभूति होगी। हम एक मई यानि भोले बाबा शिवशंकर के दिन मौसम के बदले मिजाज की बात कर रहे हैं। अपराह्न करीब चार बजे आसमान के नीचे छायी काली घटा ने एकाएक न केवल वातावरण ठंडा कर दिया, बल्कि भिगोकर रख दिया। कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

सोमवार को अपराह्न मौसम ने जब अपने तेवर बदले तो लगने लगा कि इंद्र देव ने इस बार गर्मी निरस्त कर अपनी सीधे आमद करा दी है। मौसम विभाग भी कमोवेश यही तस्दीक कर रहा है। जाहिर है कि मई तपन यानि लू का महीना होता है, लेकिन अबकी लू तो दूर वातावरण की नमी तक कम नहीं हो पा रही है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चार मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। बादल छाये रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। तेज बारिश के चलते निचले शहरी इलाकों में जल भराव की भी समस्या खड़ी हो सकती है। बिजली की कड़कड़ाहट बनी रहेगी, ये कहीं भी गिरकर मुसीबत पैदा कर सकती है, लिहाजा सावधानी बरतने की जरूरत है। पहाड़ी हिस्सों खासकर बद्रीनाथ, केदारनाथ और चार धाम यात्रा मार्ग में भारी हिमपात की चेतावनी दी गयी है। तीर्थ यात्रयों को सलाह दी गयी है कि फिलहाल वे अपनी यात्रा स्थगित रखें।

आकाशीय बिजली से बचने के लिए किया जागरूक

आकाशीय बिजली चमकने के दौरान कभी भी इकलौते पेड़ के नीचे न खड़े हों। आकाशीय बिजली से बचने के लिए किसी भी वृक्ष के नीचे न खड़े हों, वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं। इससे आप पर बिजली गिरने का खतरा और बढ़ जाता है। तेज आकाशीय बिजली कड़कने की अवस्था में कभी भी बहुत ऊंची इमारत के आस-पास न खड़े हों। आकाशीय बिजली गिरने से वह इमारत क्षतिग्रस्त हो सकती है और आप मलबे के नीचे दब भी सकते हैं। अगर आकाश में बिजली कड़क रही है, तो कभी भी हाथ में धातु से बनी चीजों को न पकड़ें।

आकाशीय बिजली कड़कने के समय बिजली या टेलीफोन के खंभों आदि से दूर रहें। आकाशीय बिजली से बचने के लिए घरों में तड़ित चालक लगवाएं। घर में इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले सभी उपकरण बंद कर दें। यदि आप बाइक अथवा कार से यात्रा कर रहे हैं, तो तुरंत किसी सुरक्षित जगह पर चले जाएं। यदि आप जंगल में फंसे हुए हैं, तो घने पेड़ों की छाया में चले जाएं। जब आकाश में बिजली चमक रही है, तो घर में नंगे पैर फर्श पर न घूमें।

error: Content is protected !!