बरेली @BareillyLive. वार्ड 25 भाजपा प्रत्याशी चित्रा मिश्रा ने गुरुवार को बंशी नगला ,अशोकनगर क्षेत्र राजकुमारी इंटर कॉलेज वाली गली में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। उन्होंने जनता से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि 11 मई को सुबह जलपान से पहले मतदान करें। यह लोकतंत्र का उत्सव है, इसमें पूरे उत्साह से सहभागिता करें।
इस अवसर पर उनके साथ राजू मिश्रा, डॉ. एम.एल. मौर्य, कृष्ण शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, डब्बल भटनागर, विजय कोली, रजनीश अरोड़ा, ओंमकार, सचिन मिश्रा, केशव मौर्य, विपिन, विशेश्वर मौर्य, प्रेम मौर्य, रजत बाल्मीकि, रिया कश्यप, पुष्पा, अनुराग सक्सेना, शिवानी कश्यप, संतोष कश्यप, सुनीत मिश्रा, राजकुमारी कश्यप, रवि कोली, उषा कश्यप, किरन कश्यप, अंशु चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।