#बरेली, : आलमगिरीगंज, दुकान में लगी आग, @BareillyLive, #BareillyLive

बरेली : आलमगिरीगंज में शुक्रवार देर रात अचानक से पटवा की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया कि दुकान मालिक का नाम रग्गन है। आग किन कारणों से लगी, इस बारे में जानकारी नहीं हो सकी है। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है। आग के चलते दुकान में रखा सामान रख हो गया। गनीमत रही कि आग अन्य दुकानों में नहीं पहुंची। आसपास सराफा की दुकानें हैं। आग फैलने पर बड़ा हादसा हो सकता था।

error: Content is protected !!