बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले की दातागंज तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के गड्ढे में छह बच्चे डूब गये। ग्रामीणों ने पांच बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन एक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि दातागंज क्षेत्र के गांव छछऊ के पास से गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण चल रहा है। वहां बन रहे पु्ल के बराबर मिट्टी खोदकर काफी गहरा गड्ढा कर दिया गया है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इस गड्ढे में बरसाती पानी भर गया है। शनिवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे इसी गड्ढे में नहाने के लिए गांव डहरपुर कलां के रहने 12 वर्षीय रंजीत, उसका नौ वर्षीय भाई संजीव पुत्रगण किशोरी लाल, 10 वर्षीय मोहित पुत्र मुनेश, 14 वर्षीय पीतांबर पुत्र नौबत, 12 वर्षीय गोविंदा, हीरालाल पुत्रगण उदयवीर गए थे। बच्चों को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं था। जैसे ही वे उसमें नहाने के लिए कूदे कि गहरा गड्ढा होने की वजह से सभी डूबने लगे।

चीख-पुकार पर पड़ोस के ही खेतों में काम कर रहे गंगासहाय, सियाराम आदि लोगों ने उनको बचाने का प्रयास किया। एक के बाद एक पांच बच्चों को बचा लिया, लेकिन रंजीत गड्ढे में डूबता चला गया। काफी देर बाद उसको बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

error: Content is protected !!