नगर निगम चुनाव, वार्ड 25, भाजपा प्रत्याशी,

बरेली @BareillyLive. नगर निगम चुनाव में मढ़ीनाथ वार्ड 25 से भाजपा प्रत्याशी चित्रा मिश्रा अब गली-गली बैठकों पर जोर दे रही हैं। शनिवार को उन्होंने चौधरी लखपत सिंह वाली गली, सरस्वती शिशु मंदिर आचार्यों और अध्यापकों के साथ मीटिंग की मतदान को अधिक से अधिक कराने की रणनीति तैयार की। चित्रा मिश्रा का दावा है कि उनकी जीत पक्की है, बस वह जीत का अन्तर बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही हैं। बैठकों में उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता राजू मिश्रा, पवन मिश्रा समेत अनेक क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी शामिल रहे।

उनके लिए जनसम्पर्क करने वालों में बबली मिश्रा, ममता मिश्रा, रेनू पांडे, डब्बल भटनागर, विजय कोली, रजनीश अरोड़ा रिया कश्यप, शिवानी कश्यप, ओमकार, संतोष कश्यप, उषा कश्यप, राजकुमारी कश्यप, पुष्पा रीता शंखधार, प्रिंस अर्जुन आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!