#बरेली, @BareillyLive, नगर निगम चुनाव,वार्ड 25 मढ़ीनाथ, निर्दल प्रत्याशी,

बरेली @BareillyLive. नगर निगम चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत जनसम्पर्क में झोंक दी। निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड 25 मढ़ीनाथ में निर्दलीय प्रत्याशी पूनम पाण्डेय ने समर्थकों के साथ अशोकनगर, शिवनगर शांति निकेतन गली, डाकखाना वाली गली, और संतोषी माता मंदिर, राजीव गांधी नगर, अंबेडकरनगर, गणेश नगर, नागपुर, सुदामा नगरी, आदि क्षेत्रों में सुबह से लेकर दोपहर तक सगन जनसंपर्क किया। इसके बाद उनके समर्थकों ने क्षेत्र में बाइक रैली निकाली।

जनसंपर्क के दौरान लोगों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। रैली में अनिल शर्मा, रत्नेश पांडे, राकेश शर्मा, अनूप शर्मा, अतुल शर्मा, सुनील त्रिवेदी, राकेश पांड,े संजीव शर्मा, आशीष शर्मा, राकेश गंगवार, रामबाबू कश्यप, धर्मेंद्र यादव, मोहनलाल सागर, प्रवीण सिंह यादव, विकास सक्सेना, विनोद यादव, मोहित कुमार, शिवकुमार, बाबूराम, राम कश्यप, इंद्रजीत, सौरव यादव, सोनू कश्यप, अमित कश्यप, वीर सक्सेना, कृष्ण शर्मा, अभय मिश्रा, संजीव शमा,र् अमन शर्मा, अशोक शर्मा, तोषपाल कुर्मी, गौरव टॉप, राजू पटेल, सक्षम पांडे, अंकित, अभय मिश्रा, राहुल कश्यप, आशीष शंखधार, अनुभव शर्मा, अतुल पाठक, राजीव सक्सेना, विकास सक्सेना, विकास सिंह, राहुल सिंह, राहुल चौहान, रवि सक्सेना, भूपेंद्र यादव, रमेश गंगवार, विमल भारद्वाज, राकेश साहब, सूरज मौय,र् सतपाल, कमलेश, सुनील यादव, किशनपाल, आशीष शंखधार का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!