बदायूं @BareillyLive. बदायूं के बिरुआबाड़ी मंदिर में भगवान शंकर-पार्वती की स्थापना की 29 वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर प्रदोष पूजन कर भोलेनाथ (महाकाल) का श्रृंगार कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। बरेली के पंडित सुनील शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ भक्ति गीत गाकर उपस्थित जनसमूह को शिव में रंग दिया।
बता दें कि बिरुआबाड़ी मंदिर में 29 वर्ष पूर्व भगवान शिव-पार्वती पार्वतीजी की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। प्रतिवर्ष 16 मई को मन्दिर में इस स्थापना की वर्षगांठ मनाई जाती है। इस अवसर पर भजन संध्या, आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर गजेंद्र, रीटा वैश्य, निशांत वैश्य, साक्षी गुप्ता, विष्णु देव चांडक, आभा चांडक, मनीषा चांडक, नीता चांडक, विजय, शिवानी प्रभात, राकेश गुप्ता मंजू वैश्य, रेशम वैश्य, डॉ वागीश, डॉ रुचि गुप्ता, दीपू, पूनम, मोनिका वैश्य, आदि दर्जनों भक्तों का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।