बरेली @BareillyLive. अशोका फोम फैक्ट्री मालिक नीरज गोयल और मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि बीती रात फैक्ट्री में हुए अग्निकांड में चार कर्मचारियों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। इन्हीं में से एक कर्मचारी के भाई की तहरीर पर 304 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें, फरीदपुर में नेशनल हाईवे के किनारे गांव मेगीनगला स्थित अशोका फोम फैक्ट्री लिमिटेड में तेज धमाके के बाद हुए अग्निकांड में चार कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। कई झुलस गए थे। इनमें से तीन की हालत गंभीर हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोप है कि बीमा लेने के कारण बार-बार अपनी फैक्ट्री में इसका मालिक आग लगवाता है।
4 शवों में सरखड़ा फरीदपुर निवासी 48 वर्षीय राकेश कुमार, अरविंद, अखिलेश शुक्ला और एक अज्ञात शव है। इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया सुनियोजित तरीके से फैक्ट्री में विस्फोट कराया गया। धमाका इतनी तेज था कि आसपास के गांव में भी इसकी आवाज सुनाई दी। इस दौरान फैक्ट्री मालिक ने सभी गेटों को बंद करा दिया, जिस कारण हादसे में लोगों की जान चली गई। कई अन्य शव फैक्ट्री में होने की बात बताई जा रही है फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।
Nalayak hai Ashoka Foam … Hatyara