#बरेली, वोटर लिस्ट नाम गायब, पोलिंग बूथ, बिना मतदान के लौटे वोटर, बरेली, @BareillyLive, निकाय चुनाव,

बरेली @BareillyLive. निकाय चुनाव में विभागीय लापरवाही और गड़बड़ी से बरेली जिले में सैकड़ो मतदाता परेशान हुए। बरेली शहर के कटघर, बानखाना, राजेन्द्रनगर समेत तमाम वार्डों और आंवला के बिशारतगंज क्षेत्र में कुछ मतदान केन्द्रों से वोटरों को विना वोट डाले ही लौटन पड़ा। कारण ये रहा कि मतदाता सूची से उनका नाम ही गायब था। लिहाजा इन लोगों को मतदान कर्मियों ने बूथ से लौटा दिया।

वोट न डाल पाने से निराश मतदाताओं ने कहीं बीएलओ का घेराव किया तो कहीं निर्वाचन आयोग से शिकायतें कीं। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों का पक्ष लेने की कोशिश की गयी लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। इस बीच भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर कहा कि कई शिकायतें उनके पास भी आयीं हैं। वह प्रशासन से बात करके जांच करवायेंगे।

error: Content is protected !!