नगर पंचायतों में सबसे अधिक गुलरिया में 89.52 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
बदायूँ @BareillyLive. निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए बदायूं जिले में मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। जिले की सात नगर पालिकाओ में सबसे कम बदायूं नगर पालिका में 47.89 फीसदी, और सबसे अधिक नगरपालिका बिसौली में 67.00 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा ककराला 66.64 फीसदी, उझानी में 58.75, बिल्सी 65.77, सहसवान 56.72 और दातागंज में 58.17 फीसदी लागों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बदायूं शहर में सबसे कम मतदान होने की राजनीतिक पंडितों में जमकर चर्चा हो रही है। जिले की नगर पंचायत गुलरिया में 89.52 प्रतिशत लोगों ने वोट डालकर रिकार्ड बनाया।
गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से बदायूँ, उझानी, सखानूं ककराला, अलापुर सहित जनपद की विभिन्न नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में निर्वाचन व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
बिल्सी : नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान हुआ। पुलिस के कड़े पहरे के चलते मतदाताओं को लाने-लेजाने के लिए चार पहिया वाहन नहीं चलने दिये गये। यहां दोपहर तक 35फीसदी से अधिक मतदान कई बूथां पर हो चुका था। साय 5ः00 बजे के लगभग सपा पार्टी छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हुए कुछ तथाकथित नेताओं ने सोमानी प्रतिष्ठान के सामने वार्ड सदस्यों के बिस्तर समेत सपा के अध्यक्ष के बिस्तर लिये बैठे भाग जाओ कहते हुए उन्हें खदेड़ दिया। यह बात नगर में फैलते ही कुछ सपाई अपने-अपने बिस्तर पर पहुंचे तब तक कार्यकर्ता इधर उधर हो चुके थे। यह चर्चा का विषय रहा।
बिल्सी में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व वार्ड सदस्यों के लिए मतदान 67फीसदी के लगभग रहा। पुलिस ने मतदान के दिन गड़बड़ी मद्देनजर कर सपा समर्थित जय गोपाल बार्ष्णेय ब वार्ड सदस्य तौफीक अहमद को भी हिरासत में लिया। इस संबंध में पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। सूत्रों से जानकारी मिली है तौफीक को फर्जी आधार कार्ड बनाने की पूछताछ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मतदान के दिन सत्ता की हनक सपा पर हावी रही।
बिसौलीः यहां युवाओं में मतदान के प्रति जिम्मेदारी भरा जोश दिखाई पड़ा तो वही बुजुर्गों और दिव्यांगों ने भी अपने परिजनों के साथ केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ। यूथ वोट वोटर ने सुबह से ही वोट डालने के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही के निशान के साथ फोटो खींचा और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करने में भी खूब रुचि दिखाई ।
अति संवेदनशील केन्द्रों पर ड्रोन कैमरो से निगरानी
बदायूं। जिले में 79 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, वहीं 94 अति संवेदनशील है। इसके अलावा जिले में 20 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र हैं जिन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अलग से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए थे। यहां पुलिस पीएसी और एसएसबी के अलावा ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की गई। निकाय चुनाव में इस बार 20 मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी।
पुलिस, पीएसी एवं एसएसबी तैनात रही मतदान केंद्रों पर
बदायूं। जिले में धर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉ ओपी सिंह के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों पर पुलिस पीएसी के अलावा एसएसबी को भी तैनात किया गया था।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्नी सहित किया मतदान
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने धर्मपत्नी श्रीमती शुभ्रा गुप्ता के साथ नगर पालिका दातागंज के भाग संख्या-14 प्रा०वि० दातागंज द्वितीय पर मतदान किया। निकाय चुनाव को लेकर आज कुल 523672 मतदाताओं में से 311873 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।