बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन,पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन, बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी ,गोरखपुर,शेर–ए–पूर्वांचल, पंडित हरिशंकर तिवारी,यूपी सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री ,

गोरखपुर:शेर–ए–पूर्वांचल यूपी सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री और राजनीति के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार की शाम 7 बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली।आज सुबह उनके धर्मशाला स्थित से उनका पार्थिक शरीर बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम के लिए निकला।

पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन के बाद उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। समर्थक अपने प्रिय नेता की एक झलक और अंतिम दर्शन के लिए व्याकुल दिखे। पंडित हरिशंकर तिवारी के निधन की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे। मंगलवार की शाम 7 बजे पूर्वांचल के बाहुबली और कद्दावर नेता के निधन की सूचना सबको मिली।

निधन की सूचना पाकर लोग उनके धर्मशाला स्थित तिवारी हाता पर पहुंचना शुरू हो गए। दूर दराज से आए हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ के कारण सड़कों पर जाम लग गया। जाम को हटाने के लिए प्रशासन को उतरना पड़ा। लोग सिर्फ अपने नेता के अंतिम दर्शन करना चाहते थे। समर्थकों के कई राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं का भी तिवारी हाता पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इसमें बीजेपी, सपा, कांग्रेस, बसपा के कई बड़े नेताओं को यहां देखा गया। इनमें बीजेपी की पूर्व में मेयर सत्या पांडेय, सपा के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, भानु प्रकाश मिश्रा, सहित अन्य सामाजिक संगठनों के लोग भी पूर्वांचल के कद्दावर नेता को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे थे।

By vandna

error: Content is protected !!