मुंबई बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) के एटीएम से अब बिना कार्ड के भी रुपये निकाले जा सकते हैं। हालांकि यह सुविधा बैंक अभी सिर्फ अपने खाताधारकों को ही देगा। वर्तमान में इस व्यवस्था के तहत एक बार में अधिकतम दो हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि अगर किसी को बिना कार्ड के 10 हजार रुपये निकालने हों तो उसे पांच बार ट्रांजैक्शन करना होगा। बीओआई जल्द ही अन्य बैंकों के खाताधारकों को भी यह सुविधा देने की तैयारी कर रहा है।

कार्डलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीओआई ने अपने एटीएम में यूपीआई क्यूआर फीचर को जोड़ा है। इसकी सहायता से बैंक के ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन करके नकदी निकाल सकते हैं। यह सिस्टम यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा। बैंक के चेयरमैन जी. पद्मनाभन ने शनिवार को बताया कि इससे क्यूआर कोड माध्यम के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसमें एटीएम कार्ड या पिन की कोई जरूरत नहीं होगी जिससे सुरक्षा को और बढ़ावा मिलेगा। 

error: Content is protected !!