BareillyLive : उत्तर प्रदेश सरकार के “खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली” का भारत विकास परिषद द्वारा नकटादाना चौराहा पर अनिल अनुरीता अस्पताल प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के यूनिवर्सिटी लेवल के छात्र छात्राओं को जागृत करने के लिए एक खेलो इंडिया गेम्स मशाल रैली का आयोजन किया गया है। मशाल रैली का नेतृत्व प्रदुमन सिंह तथा जीतू शुभंकर कर रहे थे, स्थानीय जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार जी के नेतृत्व में पीलीभीत में विशाल रैली का आयोजन प्रशासन के सहयोग से आज सुबह 7:30 बजे गांधी स्टेडियम से प्रारंभ हुआ जो कि नकटादाना पर 11:00 बजे पहुंचा। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना एवं सचिव सुधीर कुमार सिंह ने सभी रैली के साथ आए लोगों का भारत विकास परिषद का पटका पहनाकर स्वागत किया। विदित हो ये रैली का यह 18 जिला है, इससे पहले रैली 17 जिलों में भ्रमण कर चुकी है क्रीड़ाधिकारी राजकुमार जी ने बताया कि इस रैली से जनपद एवं प्रदेश के छात्र छात्राओं में खेलों के प्रति अभिरुचि जागृत होगी, कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य अनिल मैनी, लक्ष्मीकांत शर्मा, संजय जिंदल, मनोज मित्तल, कार्यक्रम संयोजक जगदीश कुमार सक्सेना, पूर्व सचिव रवि कुमार शर्मा, महिला संयोजिका डॉ अनूरीता सक्सेना, वी के कपूर, अनिल कमल, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, मनोज मित्तल आदि अनेकों परिषद के सदस्य मौजूद थे। मुख्य रूप से रैली में स्थानीय वेट लिफ्टिंग कोच महेश जी एवं कबड्डी कोच भी साथ में चल रहे थे, राजकुमार जी ने कहा कि रैली बैनहर कॉलेज होते हुए गांधी स्टेडियम पर समाप्त होगी।
संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट