BareillyLive : मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में मनाए जाने युवा उत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार युवाओं को परम्परागत रूप से शिक्षित करने के साथ ही उनके बहुआयामी विकास के प्रति भी संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्रायः विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के माध्यम से युवाओं की रूचि के अनुसार विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं ताकि उनका बहुआयामी विकास संभव हो सके और वह किसी भी क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त कर उसमें अपना कैरियर बना सकें। उन्होंने कहा कि युवा उत्सव कार्यक्रम का राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज में 25 मई, 2023 को प्रातः 09.00 बजे शुभारंभ होगा। उन्होंने राजश्री इंजीनियर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अधीनस्थ कॉलेज से अविलम्ब प्रतिभागियों के फार्म मंगवा लिये जाएं और प्रतिभागियों की स्क्रीनिंग करके निर्धारित संख्या में प्रतिभागियों की प्रतिभागिता के लिए सूची तैयार कर कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र को ससमय उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने युवा उत्सव कार्यक्रम के लिए स्थान चिन्हित करते हुए जिला युवा अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह को निर्देशित किया कि कार्यक्रम राजश्री स्कूल ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में कराना सुनिश्चित करें।
जिला युवा अधिकारी श्रीमती पुष्पा सिंह ने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम में चित्रकला, कविता लेखन, फोटोग्राफी, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विषयक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगीं, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जायेंगें। भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई जानी अनिवार्य है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला युवा अधिकारी को निर्देशित किया कि आबकारी विभाग को भी स्टाल एवं प्रदर्शनी के लिए पत्र जारी करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी, एनएसएस प्रभारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन लेखा अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी मीणा करेंगी। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मोहित शर्मा, अरुण देव, विशाल, बृजेश कुमार, सुनील सक्सेना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कौशिक टण्डन