परिजनों ने लगाया दस हजार रुपये न देने पर पुलिस पर गला दबाकर हत्या की कोशिश का आरोप
बदायूं @BareillyLive. बदायूं जिले के थाना उघैती में पकड़कर लाये गये दुष्कर्म के आरोपी ने थाने में बने शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने आनन-फानन में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया गया। युवक के परिजनों ने दस हजार रुपये न देने पर पुलिस पर गला दबाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि उघैती थाना क्षेत्र के गांव सलामतपुर भूड़ निवासी 25 वर्षीय पन्नालाल पुत्र लटूरी दुष्कर्म के मामले में आरोपी था। उसके कोर्ट से वारंट जारी हो चुके थे। मंगलवार रात को गांव के दावत चल रही थी जिसमें पन्नालाल खाना परोस रहा था।
इसी दौरान सादा वर्दी में उघैती थाने के कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे औेर उसको पकड़कर थाने ले आए। परिजनों का आरोप है कि थाने लाने के बाद बुधवार को सुबह छह बजे उनसे फोन करके दस हजार रुपये मांगे गए। परिजनों से पुलिस ने कहा कि दस हजार रुपये ले आओ तो पन्नालाल को थाने से ही छोड़ दिया जाएगा। मगर, उनके पास पैसों का इंतजाम नहीं था।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे परिजनों को सूचना दी गई कि पन्नालाल की हालत बिगड़ गयी है। वह थाने पहुंचे तो बताया गया कि पन्नालाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में परिजनों को पुलिस ने बताया कि पन्नालाल ने फंदे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया था।
युवक के भाई पप्पू का आरोप है कि पुलिस ने दस हजार रुपये न मिलने की वजह से उसका गला दबा दिया। इस संबंध में एसओ उघैती सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने थाने के अंदर फंदे से आत्महत्या का प्रयास किया है पड़ताल जारी है। पुलिस के अनुसार यह सजा का खौफ ही था जिसने पन्नालाल को फांसी लगा खुद का जीवन समाप्त करने को विवश कर दिया।
-बदायूं से विष्णु देव चांडक की रिपोर्ट