Helpdesk set up for pilgrims of Chardham Yatra in Uttarakhand, work started

पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड केवल खुराना की पहल शुरू की गई हैल्पडेस्क

देहरादून/बदायूं। उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा केवल खुराना ने चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हेल्पडेस्क स्थापित की है। यदि कोई दिव्यांग या चारधाम यात्रा करने में असमर्थ श्रद्धालु चारधाम यात्रा का इच्छुक है तो हेल्पडेस्क में तैनात पुलिस कर्मी उसकी सहायता करेंगे। इस हेल्पडेस्क ने काम करना शुरू कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक होमगार्डस उत्तराखंड केवल खुराना ने इस हेल्पडेस्क की सर्जना करायी है। यह हेल्पडेस्क चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में स्थापित की गयी है। जहां असहाय दिव्यांगजनों की सहायता के लिए होमगार्ड दो शिफ्टों में तैनात रहेंगे। हेल्पडेस्क में तैनात होमगार्डस के मोबाइल नंबर बोर्ड पर चस्पा किये गये हैं जिससे किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। साथ ही श्रद्धालु को अपने अनुभव साझा करने के लिए रजिस्टर भी रखा गया है।

बता दें कि आईपीएस केवल खुराना, साहित्यकार व टैंट व्यवसायी अशोक खुराना के पुत्र हैं जो वर्तमान में देहरादून में पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड/नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड के पद पर कार्यरत हं। केवल खुराना पहले भी कई ऐसे कार्य कर चुके है जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उत्तराखंड वासियों को यातायात समस्या से निजात दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है। केवल खुराना अपनी कार्यशैली के कारण उत्तराखंड में लोकप्रिय बने हुए हैं।

error: Content is protected !!