BareillyLive : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अप्रैल माह के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए अभियोजक गणों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट एवं गबन के मामलों में अधिक से अधिक रूचि लेकर सजा दिलाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गैंगस्टर अधिनियम के मुकदमों में तथा एनडीपीएस के मुकदमा का निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा की शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक सजा दिलाई जाए। उन्होंने महिला अपराधों एवं जनपद के चिन्हित माफियाओं के प्रकरणों में पैरवी कर कठोर से कठोर सजा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियोजकों को निर्देश दिए कि कार्यों में प्रगति लाए और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश गुप्ता, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रूद्रेंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अभियोजक गण एवं शासकीय अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।