माहेश्वरी समाज ने धूमधाम से मनाया अपना वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी
बरेली @bareillylie. माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति उत्सव (Maheshwari Samaj’s genealogy festival) सोमवार को यहां महेश नवमी (Mahesh Navami) तिथि पर आईएमए सभागार में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के रिटायर्ड रजिस्ट्रार जनरल वी.के. माहेश्वरी और विशिष्ट अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के महामंत्री सुभाष बाहेती थे। इस अवसर पर सनातन संस्कृति की बात हुई तो रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। साथ ही मेधावियों का सम्मान किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए वी.के. माहेश्वरी ने कहा कि हमारी जनसंख्या भले ही कम हो लेकिन राजनीति से लेकर व्यापार तक हर क्षेत्र में माहेश्वरी समाज के लोग अग्रणी योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी युवाओं की प्रतिभा का लोहा दुनिया मान रही है। माहेश्वरी युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में देश से लेकर विदेश तक बहुत अच्छा कर रही है। नई पीढ़ी के हाथ में माहेश्वरी समाज और देश का भविष्य सुरक्षित है, ये देखकर प्रसन्नता होती है।
विशिष्ट अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के महामंत्री सुभाष बाहेती सुभाष बाहेती ने समाज के युवाओं से अपनी संस्कृति और संस्कारों को जानने का आहवान किया। उन्होंने समाज की घटती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई। कहा की 15 साल पहले 14 लाख से अधिक परिवार थे, लेकिन अब 9 लाख रह गए हैं। दो बच्चे या एक बच्चे की नीति पर चलना मुख्य कारण है। इससे परिवारों में रिश्ते विकसित नहीं हो रहे। बच्चे चाचा, ताऊ, बुआ, मौसी आदि रिश्ते भूल रहे हैं। इस समस्या से बचने के लिए अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा ने हम दो हमारे तीन का नारा दिया है। इसके अलावा उन्होंने समाज के लोगों से प्रीवेडिंग शूट की परंपरा से बचने का आह्वान किया। बोले, “ये हमारे संस्कार नहीं हैं। बच्चियों की नुमाइश बंद होना चाहिए, शादी तय करते वक्त ही इस पर वर पक्ष से बात कर लेनी चाहिए।”
विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. शशिबाला राठी ने ने सनातन धर्म को लेकर व्याख्यान दिया। उन्होंने सनातन संस्कृति की विशेषताएं बताते हुए लोगों से अपनी संस्कृति और जड़ों से जुड़े रहने की अपील की। उन्होंने एक हरे भरे पेड़ की कहानी सुनकर लोगों को घर के बुजुर्गों से जोड़ा। बताया की जैसे एक पेड़ की लकड़ी, फल, फूल लोगों के काम आता है, ठीक उसी प्रकार घर बड़े बच्चो के भविष्य के अपना सर्वस्व झोंक देते हैं। इसलिए मां बाप का सम्मान करें। उन्होंने सामाजिक से लेकर मानसिक प्रदूषण से बच्चों को बचाने की अपील की। भौतिक के साथ नैतिक मूल्यों का ह्रास से बचाएं।
सनातन यात्रा अभियान के संस्थापक विशाल गुप्ता अजमेरा ने इस अवसर पर सनातन धर्म आधारित एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की। उन्होंने बच्चों से सनातन संबंधी कुछ प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार भी दिए गए।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान शिव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद उपस्थित समस्त लोगों ने महेश वन्दना की। फिर अतिथि परिचय और स्वागत के बाद शुरू हुआ रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का दौर।
ये हुए कार्यक्रम
श्रेय माहेश्वरी ने शिव ताण्डव स्त्रोत पर प्रस्तुति दी। हर्षिका और प्रगति माहेश्वरी ने शिव भजन पर नृत्य प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया के उपयोग और सावधानियों से सम्बंधित भी एक क्विज आयोजित किया गया।इनका हुआ सम्मान
कक्षा दस के मेधावी गौरी माहेश्वरी, सिद्धि माहेश्वरी, स्नेहा माहेश्वरी, श्रेया माहेश्वरी, अक्षत माहेश्वरी, माधव माहेश्वरी, प्रिया गुप्ता और पार्थ अजमेरा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 के लिए मुस्कान गुप्ता, अनुश्री माहेश्वरी, देवांश भंसाली, करिश्मा माहेश्वरी, आयुष माहेश्वरी, कनिष्का माहेश्वरी और शिवांग माहेश्वरी का सम्मान हुआ। इसके अलावा स्नातक के मेधावी यश गांधी, निशिता गुप्ता, परिवेश माहेश्वरी, मेडिकल शिक्षा की मेधावी अपूर्वा माहेश्वरी और सीए बनने पर भरत माहेश्वरी को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष के.के. माहेश्वरी ने की। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज हमेशा से सिरमौर रहा है। समाज के लोग उद्योगों की स्थापना से लेकर चिकित्सा क्षेत्र में देश की सेवा में लगे हैं। उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ममतेश माहेश्वरी ने किया।
इनका रहा विशेष सहयोग
वरिष्ठ चिकित्सक एवम समाज के संरक्षक डॉ नवल किशोर गुप्ता, महामंत्री अजय माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी, विनय माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, शशांक चंडक, सुमंत माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी, अंशु माहेश्वरी, तरुण माहेश्वरी, अंकुर, मनीषा माहेश्वरी, सुनीत मूना, अरविन्द राठी, सुनील चैचानी, संदीप जखेतिया आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माहेश्वरी समाज के लोग उपस्थित रहे।